Monday 22 June 2009

ग्यारह सितंबर के बाद

प्रकृति ने विनाश किया था
तब तुम भी रोये थे।
बिजली चमक कर
गिर कर
पेड़ ही नहीं
हमारे आशियाने को
भी जला गई थी।
सैलाब ने
पेड़ पौधे जानवर ही नहीं
आदमी को भी
बहा दिया था
तब हम साथ-साथ रोये थे
हमने एक दूसरे को
पुकारा था
सहारा दिया था
जो बरबाद हुआ
उसमें भी नया सृजन
संभावित था।
बाढ़ ने उपजाऊ जमीन छोड़ दी थी
बिजली ने जो जलाया
वह धुल कर निखर आया
किन्तु तुम्हारी असहिष्णुता ने
तुम्हारे नपुंसक पौरुष ने
जो बरबाद किया
वह सब बंजर हो गया।
दुबारा
बंजर में उग पाईं थी
केवल नफ़रत की दीवारें
तब हम अकेले-अकेले रोये थे।

उषा वर्मा

3 comments:

Udan Tashtari said...

एक अन्तराल के बाद के बाद इस रचना के साथ आपको देख अच्छा लगा. नियमित पोस्ट करें अपने प्रशंसकों की खातिर..

श्यामल सुमन said...

जो बरबाद हुआ
उसमें भी नया सृजन
संभावित था।

आशा का संचार लिए पंक्तियाँ पसन्द आयीं।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com

Prem Farukhabadi said...

bahut hi sundar post lagi aapki. badhai.