Saturday 6 February 2010

कली और फूल



कली जब तक
कली रहती है
वह नारी बनी रहती है।
लेकिन फूल खिलते ही
पुरुष बन जाता है ।
होते यदि
कामता प्रसाद गुरु,
ज़िन्दा ,तो उनसे पूछती ,
कली और फूल का.
यह व्याकरण कैसा ?

----यह टेस्ट पोस्ट है-----

1 comment:

neera said...

क्या खूब प्रश्न है!